बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- बिहारशरीफ व बेन में दिया यातायात नियमों के पालन का संदेश फोटो : सड़क रैली-बिहारशरीफ में शनिवार को रैली में शामिल यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को शहर के कॉलेजिएट स्कूल परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डीईओ आनंद विजय एवं ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। कैरियर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य...