लोहरदगा, जुलाई 5 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा में बढ़ते सड़क हादसों में लोगों की हो रही मौत की आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर नियंत्रण के लिए रोड सेफ्टी मानकों को सख्ती से लागू करने की बात उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कही है। जिले में वाहन जांच नियमित रूप से नहीं होने, टीनएजर के वाहन चलाने खासकर ओवर स्पीड पर नियंत्रण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने और कुछ साल पहले शुरू किए गए नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेश का अनुपालन लंबे समय से बंद रहने के कारण सड़कों पर गाड़ियों खासकर टू व्हीलर बेलगाम हो गई हैं। गौरतलब है कि लोहरदगा में हर साल सड़क हादसों में 100 से अधिक लोगों की जान चली जाती है और सैकड़ो घायल होते हैं। पिछले दो महीने के दौरान लोहरदगा में सड़क हादसों में 12 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन रोड सेफ़्टी को ल...