बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। बरेली जोन में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए गए परवाह डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान में बदायूं की सोशल मीडिया टीम को उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। बरेली जोन मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में एडीजी रमित शर्मा ने बदायूं टीम को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अभियान में जोनभर में कुल 65 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये फैलाई जा रही नकारात्मकता का जवाब अब पुलिस अपने सकारात्मक अभियानों से दे रही है। परवाह अभियान के माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया गया। रामपुर को प्रथम, बरेली को द्वितीय और ट्रैफिक पुलिस बरेली को तृतीय स्थान मिला, जबकि बदायूं समेत कई जनपदों को प्रोत्साहन पुरस...