संभल, अक्टूबर 18 -- जिला प्रशासन अब सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में एडीएम प्रदीप वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी, सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, सीओ यातायात दीपक तिवारी, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत पेयजल पाइपलाइन बिछाने के बाद हुई सड़कों की मरम्मत की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन कर...