आगरा, जनवरी 21 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान बिना परमिट के संचालन एक बस व तीन ओवरलोड वाहन सीज किए हैं। एआरटीओ आरपी मिश्र ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया। स्लीपर बसों एवं ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए तीन ओवरलोड एवं बिना परमिट के चल रही एक बस सीज किया है। इसके अलावा 38 स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया गया। इसमें दो अधोमानक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी ओर गंजडुंडवारा विकास खंड सभागार में सड़क सुरक्षा के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया। विकास खंड सभागार में एआरटीओ ने आरपी मिश्र ने ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा समिति बनाने और सभी ग्रामीणजनों को यातायात नियमों के पालन कराने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें बताया कि बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन न चलाएं। नशा करके वाहन न चला...