फरीदाबाद, जून 11 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति को फर्स्ट एड यानी प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से नूंह की जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने रोजका मेव स्थित डेनिस्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तीन दिन की जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने कंपनी के 50 कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा और मोटर वाहन अधिनियम 2019 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबालिग को गाड़ी ना चलाने देना, शराब पीकर वाहन ना चलाना, मोबाइल का प्रयोग ना करना जैसे नियम जीवन बचाने में मदद करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल कानून के डर से नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। कार्यशाला में फर्स्ट एड की जानकारी जैसे सीपीआर (हार्ट और सांस रुकने पर दी जाने ...