जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- बिंदापाथर,प्रतिनिधि। पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंदापाथर की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हटिया मोड़ पर रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुलाल हांसदा शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरलोडिंग से बचाव, ट्रैफिक सिग्नल का पालन तथा शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। छात्रों ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वा...