लोहरदगा, नवम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सदर प्रखंड के कुजरा स्थित आईटीआई कालेज में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा आयोजित और संचालित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक बनाना था। सड़क सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, निर्धारित गति सीमा का पालन, ट्रैफिक सिग्नल की समझ और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। टीम सदस्यों ने वास्तविक उदाहरणों और दुर्घटनाओं से जुड़े तथ्य बताकर सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया। छात्रों ने भी पोस्टर प्रदर्शनी, स्लोगन कालेज प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कालेज के प्रिंसिप...