हाथरस, दिसम्बर 2 -- सादाबाद। सादाबाद इंटर कॉलेज में सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रवक्ता धर्मवीर सिंह गंधार ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, संकेत चिन्हों और सावधानियों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि का मुख्य कारण जागरूकता की कमी है। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे पैदल चलते, साइकिल चलाते या वाहन चलाते समय हमेशा नियमों का पालन करें।प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने ट्रैफिक लाइट, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, हेलमेट, सीटबेल्ट और गति सीमा का पालन करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील की।कार्यक्रम में शिक्षकगण भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन ने प्रवक्ता धर्मवीर सिंह का आभार व्यक्त किय...