लातेहार, सितम्बर 22 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में स्कूली छात्रों के साथ हो रही सड़क दुर्घटना और प्राचार्यों के कार्य में शिथिलता बरते जाने मामले में डीईओ प्रिंस कुमार ने कड़ी कारवाई की हैं। डीईओ श्री कुमार ने जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों के 22 प्राचार्यों से स्पष्टीकरण पूछते हुए सभी के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। जिसमें राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय चंदवा, बरवाडीह, मनिका, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय चंदवा, परिजयोजना उच्च विद्यालय महुआडांड़, सासंग, बारियातु, छिपादोहर, संत तेरेसा उच्च विद्यालय महुआडांड़, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चटकपुर, बांसकरचा, सरईडीह, हेरहंज, गोनिया, नावागढ़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मटलौंग,पांडेयपुरा, पोचरा, मुरूप व रोल शामिल है। डीईओ ने अपने पत्र मे कहा है कि विद्यालय मे अध्ययनरत नाबालिक विद्यार्थियो को वि...