धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, वरीय संवाददाता परिवहन आयुक्त संजीव कुमार बेसरा और संयुक्त परिवहन आयुक्त (जेटीसी) प्रदीप कुमार सोमवार को धनबाद पहुंचे। अधिकारियों ने परिवहन कार्यालय और ट्रक ड्राइविंग स्कूल का निरीक्षण किया। डीटीओ आफिस के सभी काउंटर, सभी संभाग की गहनता से निरीक्षण किया। कार्यशैली का जांचा- परखा और व्यवस्था को सरल बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर परिवहन आयुक्त कहा कि सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग की प्राथमिकता है। लोगों के लिए काम आसान और पारदर्शिता के साथ हो, यह सुनिश्चित करना है। ट्रक डाइविंग स्कूल का किया निरीक्षण डीसी ऑफिस के पास स्थित ट्रक ड्राइविंग स्कूल का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। परिवहन आयुक्त संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि कई चीजें अपडेट करने को कहा गया है। बताया कि ट्रक ड्राइविंग स्कूल की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया ज...