आगरा, जनवरी 31 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर योगदान देने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया। साथ ही नो हेलमेट नो पेट्रोल के बारे में भी जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा माह के समापन पर एआरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को गोष्ठी हुई। गोष्ठी में बस, ट्रक, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए। एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए यातायात पुलिस कर्मियों, चिकित्सकों, शिक्षा विभाग के मास्टर ट्रेनरों, रोडवेज के वाहन चालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एआरटीओ आरपी मिश्र ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम आदि के बारे में जानकारी दी। सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं कम करने का लक्...