मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कुंवर आरसी महिला महाविद्यालय व एनएसएस द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं ने आमजन को सड़क सुरक्षा के नियम बताकर जागरूक किया। प्राचार्या डा. शेफाली यादव ने सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं बल्कि जीवन रक्षा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित आकर्षक चार्ट पेपर एवं पोस्टर तैयार किए। जिनमें हेलमेट के उपयोग, सीट बेल्ट लगाने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का पालन करने, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग जैसे संदेश देकर लोगों को जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. अनामिका सिंह ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम अधिकारी जया सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन कर हम न केव...