कोडरमा, अक्टूबर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार की प्रवृत्ति ने सतगावां प्रखंड क्षेत्र में गंभीर चिंता का विषय खड़ा कर दिया है। आए दिन सड़क हादसों में लोग घायल हो रहे हैं, कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, जबकि अनेक परिवार इलाज और आर्थिक नुकसान से तबाह हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और नियमों का पालन न करने से ये हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर वाहनों का परिचालन बिना किसी नियंत्रण के हो रहा है। चालकों द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और यातायात संकेतों की अनदेखी की जा रही है। कई बार बिना लाइसेंस वाले या नाबालिग भी बाइक और स्कूटी चलाते नजर आते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि त...