बोकारो, जनवरी 28 -- गोमिया, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल मैदान में सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरुकता को बढ़ावा देना है। मंत्री ने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए। यह हमारी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। हर रोज देखने को मिलता है कि सड़क हादसे में कई की जान जा रही है तो कई लोग घायल हो जाते हैं। इन दुर्घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय है कि हम सभी नियमों का सख्ती से पालन करें और सावधानी बरतें। डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो भी शिरकत किये। कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही जरूरी है, इसे अपनाने की सभी को आवश्यकता है। कहा कि हम सड़क पर निकलते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि हम अकेले...