कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डीसी के आदेश पर बुधवार को झुमरी तिलैया में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रैली सह प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी झुमरी तिलैया नगर परिषद् कार्यालय से प्रारंभ होकर सुभाष चौक तक गई। रैली को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने आमजनों से सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने तथा ओवरस्पीड से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत में शाम...