बदायूं, जनवरी 10 -- बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के साथ-साथ आमजन को समय पर सहायता के लिए प्रेरित करना रहा। परिवहन विभाग द्वारा राहवीर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रवक्ता डॉ. शहाबुद्दीन अली ने छात्राओं को बताया कि इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के दौरान यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाता है, तो सरकार की ओर से उसे 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा बेहद महत्वपूर्ण होता है, इस दौरान घायलों को समय पर चिकित्सकीय सहायता...