हाजीपुर, जनवरी 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को सड़क हादसों में कमी लाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के मंगलवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने हरी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के गांव के लिए रवाना किया।इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमलोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। जागरूकता रथ 31 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों, प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण नियमों की अनदेखी है। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते...