पाकुड़, दिसम्बर 18 -- सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में 80 विद्यार्थियों को किया गया जागरूक पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी, पाकुड़ मिथिलेश कुमार चौधरी के आदेशानुसार जिला पाकुड़ के सभी स्कूलों में प्रति सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम कराने के तहत दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पाकुड़ थाना अंतर्गत सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस र्ग्लस पाकुड़ के सभी विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी के सभी जरुरी नियमों के बारे मे विस्तार से बताते हुए एवं सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सड़क दुर्घटना से सम्बंधित मुआवजा स्कीम एवं अन्य के बारे में जागरूक किया गया। तेज रफ्तार से अपने वाहन का परिचालन न करने, किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन न करने, हेलमेट का उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस, हिट एंड रन, गुड समेरिटन, रोड सिंजेज एवं अन्य के बारे में भी बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कुल 70-80बच...