जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- सड़क सुरक्षा को लेकर शहर वासियों में जागरूकता फैलाने हेतु ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में मानगो ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक विशेष सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्रा और शिक्षक शामिल हुए। सेमिनार का नेतृत्व मानगो ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिओढ़ करमाली ने किया। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने के जोखिमों पर प्रकाश डाला।ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा, सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा, आज के समय में अधिकांश सड़क हादसे लापरवाही, ओवरस्पीड, मोबाइल फोन के उपयोग और हेलमेट/सीट बेल्ट न लगाने के कारण हो रहे हैं।छात्...