लोहरदगा, जनवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत शनिवार को सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता के लिए प्रभात फेरी को रवाना किया गया। लोहरदगा जिले के नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर विद्यालय के बच्चों-बच्चियों और उनके शिक्षकों की सहभागिता से एक प्रभावशाली प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें सभी बच्चों के हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रेरक स्लोगन, पोस्टर एवं संदेश तख्तियां थीं, जिनके माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाना था कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों द्वारा लगाए गए नारों और स्लोगनों ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और पैदल...