आगरा, जून 17 -- जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई के लिए मंगलवार से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई जाएगी। स्कूल कॉलेजों के बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों की जानकारी नुक्कड़ नाटक, चौपाल आदि के माध्यम से दी जाएगी। यह जानकारी एसपी अंकिता शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया है कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, शराब, नशे का सेवन कर ड्राइविंग करने, सीट बैल्ट, हेलमेट का प्रयोग न करने, ओवर स्पीडिंग, गलत लेन, तीन सवारी एवं रांग साइड ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर ब्लाइं...