आगरा, जून 23 -- जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट्स वितरित कर लोगों को जागरूक किया। चेकिंग में यातायात नियमों की अनदेखी पर एक वाहन सीज किया गया। जबकि 170 वाहनों के चालान किए हैं। बता दें कि एडीजी आगरा जोन आगरा के निर्देश पर जनपद में भी सड़क सुरक्षा को लेकर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह ने वाहन चेकिंग की। इस दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 26 वाहन, ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर तीन, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न पहनने पर 96, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 45 वाहनों के चालान किए गए हैं। इसक अलावा आमजन क...