एटा, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति 5. 0 के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता को पोस्टर प्रतियोगिता हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने मिशन शक्ति के तहत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से आहवान किया वह महिलाओं, छात्राओं का सम्मान करें। सड़क सुरक्षा सप्ताह में महाविद्यालय प्राध्यापको ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अग्रणी सिंह प्रथम, नेहा द्वितीय, डोली-सुरभि तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में सिमी पाठक, गौरांसी, नेहा कुमारी, सुरभि आजाद, डोली राजपूत, विनय वार्ष्णेय, अंशु में ने भी भाग लिया। डॉ. कजल भारद्वाज, डॉ. विजय चौधरी, डॉ. ओंकार सिंह, डॉ. राहुल भारद्वाज, डॉ. द...