पूर्णिया, जून 27 -- मीरगंज, एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देशानुसार मीरगंज पुलिस द्वारा गुरुवार को मीरगंज चौक , रूपसपुर चंदवा, बहेलिया स्थान आदि जगहों पर दोपहर दो बजे से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। मीरगंज प्रभारी थाना अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि इस अभियान में इस दौरान गाड़ियों का कागजात, हेलमेट और डिक्की की तलाशी लेकर जांच की गयी तथा जुर्माना वसूला गया। कुल 15 वाहनों से 54 हजार जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस जैसे मामलों में चालान काटा गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सुनिश...