धनबाद, जनवरी 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह के कक्षा 6 से 9 तक के भैया-बहनों द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली प्रातः 11 बजे राजहंस फैक्ट्री कतरास बाजार से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक कतरास तक पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों ने तख्तियों, बैनरों एवं प्रेरक नारों के माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। रैली के सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन ने यातायात एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य अभिमन्यु कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना ह...