संभल, दिसम्बर 18 -- कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी दी। जनपद में नए चेक पोस्ट, स्कूली वाहनों की फिटनेस, "नो हेलमेट-नो फ्यूल" अभियान, सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक समीक्षा तथा ई-रिक्शा संचालन जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने सड़क किनारे खड़े वाहनों की सख्त जांच के निर्देश देते हुए बताया कि जनपद में क्रिटिकल कॉरिडोर टीम का गठन किया जाएगा, जिसके माध्यम से और कड़ी कार्रवाई...