सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग के द्वारा मंगलवार को गोस्स्नर स्कूल सिमडेगा एवं उवि खूंटीटोली में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। मौके पर छात्रों के बीच यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। मौके पर छात्रों को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। छात्रों को सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने की बात कही गई। इसके साथ हिट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका एवम पैंपलेट सभी छात्र एवम छात्राओ को बांटा गया। किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्...