मुरादाबाद, जनवरी 9 -- मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को रोवर्स-रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान एवं जीरो फेटेलिटी समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने रैली निकालकर राहगीरों को राहवीर योजना की जानकारी दी। प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने बताया कि राहवीर योजना के अंतर्गत दुर्घटना स्थल पर घायलों की जान बचाकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है। आयोजन रोवर्स-रेंजर्स अधिकारी प्रोफेसर एकता भाटिया, डॉ. प्रेमलता कश्यप, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता अग्रवाल, शिवानी गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...