गौरीगंज, दिसम्बर 31 -- अमेठी। संवाददाता जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम संजय चौहान ने की। बैठक में विशेष रूप से घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के उपायों पर चर्चा की गई। डीएम संजय चौहान ने निर्देश दिए कि सड़कों पर डिवाइडर पट्टी, रिफ्लेक्टर, संकेतक तथा चेतावनी सूचक बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था कोहरे के समय ही नहीं बल्कि सामान्य परिस्थितियों में भी वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती है। संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। बैठक में बेहतर रोड ...