जामताड़ा, नवम्बर 8 -- सड़क सुरक्षा को लेकर तालपोखरिया विद्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई फतेहपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालपोखरिया में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तालपोखरिया गांव के विभिन्न गलियों और मुख्य सड़कों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें ट्रैफिक नियमों का करें पालन" जैसे नारे लगाए। उन्होंने गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात के महत्व के बारे नियमों का पालन करें विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश कांति मंडल ने उपस्थित छात्रों और ग्रामीणों को अपील...