मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सड़क सुरक्षा को लेकर गुरुवार को जागरूकता प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से एडीआर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ताओं व पारा लीगल वालेंटियरों को यह प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने किया। उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की मौत हो जाती है। अगर समय रहते इनका प्राथमिक उपचार कराया जाए तो अधिकांश को बचाया जा सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सही रूप से बातों को समझें और इसे प्रसारित करें। मुख्य प्रशिक्षक पटना एम्स के डॉ. अनिल कुमार व मुजफ्फरपुर के यातायात डीएसपी नीला...