सिमडेगा, जनवरी 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। प्रिंस चौक से अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक रन फॉर सेफ्टी के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, युवतियों, आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने जिले को जीरो फेटालिटी वाला जिला बनाने का संकल्प लिया। मैराथन दौड़ के दौरान हर कदम सुरक्षित सड़क की ओर जान है तो जहान है" और सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन" जैसे संदेशों के साथ पूरा शहर सड़क सुरक्षा के रंग में रंगा नजर आया। मौके पर कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा, डीसी कंचन सिंह, एसपी श्रीकांत एस खोटरे, डीटीओ संजय कुमार बाखला सहित अन्य अधिकारी ...