लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- शहर में ' नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने कार्यक्रम कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें हेलमेट प्रदान किए। इस दौरान विधायक अमन गिरि ने भी बाइक सवारों को हेलमेट पहनाए। इस मौके पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाट्य रूपांतरण ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। यमराज की भूमिका में छात्रों ने दिखाया कि कैसे लापरवाही से भरा एक छोटा सा निर्णय जैसे बिना हेलमेट के दोपहिया चलाना, या रेड लाइट तोड़ना जीवन पर भारी पड़ सकता है। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर्स, स्लोगन्स और पंपलेट्स के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में एक नई सोच को जन्म देते हैं। युवाओं का यह प्रयास न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि व्यवहार में बदलाव की...