चाईबासा, फरवरी 23 -- चाईबासा। चाईबासा एवं अन्य मार्गों में जर्जर सड़क एवं गड्ढों के कारण आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं एवं हिट एंड रन के तहत पीड़ितों को मुआवजे की राशि नहीं मिलने आदि मामलों को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने रविवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा से रविवार को उनके कार्यालय में भेंटवार्ता कर इन सब समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। राजाराम गुप्ता ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि चाईबासा शहर से गुजरने वाले एन. एच.75 (ई ) स्थित बड़ी बाजार डाउन मार्ग ,गणेश मंदिर के समीप, एलआईसी कार्यालय के समीप (बगैर रेलिंग के खुले छोड़े गए गड्ढे) सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप के अलावा टुंगरी मार्ग में गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं वहीं उक...