रांची, अगस्त 17 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की मांग को लेकर समाजसेवी सह झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सख्ती से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने की बात कही। साथ ही प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में परिवहन अनुज्ञप्ति और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर लगाने की मांग की। उन्होंने मुख्य सड़कों, स्कूल, कॉलेज व अस्पताल भवनों के सामने रबर स्पीड बंपर लगाने, ट्रक-बस-ट्रैक्टर के पीछे रेडियम लगाने और बालू, चिप्स, बोल्डर लदे वाहनों को तिरपाल से ढककर चलाने की जरूरत बताई। इसके अलावा सड़क किनारे की झाड़ियों की छटनी, गड्ढों को भरने तथा अवरोधों को हटाने की भी मांग की। ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...