कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के नेहरू महाविद्यालय सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ.जयवीर सिंह के निर्देशन में रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रोफेसर सर्वेश कुमार की देखरेख में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ.प्रियंका, प्रो.राघवेंद्रप्रताप सिंह व प्रो.लोकेंद्र सत्यार्थी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निबंध प्रतियोगिता में अंसी दीक्षित प्रथम, शिवओम शर्मा द्वितीय व अंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में कनिष्का प्रथम, शिवांगी द्वितीय व पलक शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान डॉ.बबिता यादव, डॉ.उदयपाल सिंह, डॉ.आशीष गुप्ता, डॉ.कृष्ण कुमार, प्रो.बबिता फ्लोरिया समेत सभी शिक्षक व शिक्षर...