रुडकी, जनवरी 30 -- परिवहन विभाग सचल दल की ओर से गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यनरत छात्रों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग के स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय में जरूरी जानकारी दी गई। छात्रों से वाहन चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनना एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान गया। इस दौरान संस्थान के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों पर प्रश्न भी किए गए। छात्रों की जिज्ञासा को परिवहन विभाग के स्टाफ ने शांत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...