मुरादाबाद, मई 2 -- छात्र-छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के तहत किया जागरूक ठाकुरद्वारा। नगर में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के तहत यातायात जागरूकता अभियान के चलते यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को होलिका मंदिर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। साथ में उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार एवं प्रबंधक आशुतोष अग्रवाल ने दोनों अधिकारियों का विद्यालय के बच्चों को जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उत्कर्ष चौरावल , अशोक कुमार , रमेश कुमार लवकुश रघुवंशी , निवेश कुमारी, ऋतु ,नरेश कुमार आद...