अल्मोड़ा, फरवरी 18 -- अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रानीधारा स्थित विवेकानंद इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर लगाया। शिविर में बच्चों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, नशे में वाहन ना चलाने, ओवरलोडिंग न करने व सीट बेल्ट का प्रयोग करने की बात कही। साथ ही साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी शेयरिंग, नालसा और सालसा की जानकारी दी। यहां अधिकार मित्र संदीप नयाल और पंकज भगत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...