अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, संवाददाता। नागरिक सुरक्षा के जवानों की सड़क सुरक्षा और यातायात नियम पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में नागरिक सुरक्षा के समस्त जवानों को आरटीओ और एआरटीओ द्वारा यातायात नियमों के महत्वपूर्ण पालन और सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिए गए। इस दौरान जवानों को निर्देशित किया कि वे जनपद में सभी निवासियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। बैठक में यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, वाहन गति सीमा का ध्यान रखने और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर सिविल डिफेंस के सीपी सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...