नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रविवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की अध्यक्षता में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से नमो रन का आयोजन किया। इस दौड़ को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ के माध्यम से सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर जोर दिया गया और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया। राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण सिर्फ खेलों को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि भारत के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए युवाओं की ऊर्जा और रचनात्मकता का उपयोग करना है। नमो रन देश में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। नमो रन ...