बिजनौर, जनवरी 14 -- नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन, नजीबाबाद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। एनआईआईी रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ जसवन्त के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल और प्राचार्या डॉ नीलावती ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से सड़क सुरक्षा के लिए यातायात के सभी नियमों का पालन करने का आह्वान किया। नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा शपथ और संगोष्ठी आदि के माध्यम से यात्रियों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के महत्व को भी समझाया गया। डॉ. नवनीत राजपूत,...