मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। गुरुवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। यह माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु 20 ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यहां संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आंजनेय सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...