मथुरा, नवम्बर 20 -- किशोरी रमण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे यातायात जागरुकता माह के अंतर्गत गुरुवार को शपथ एवं संकल्प का आयोजन कॉलेज के ग्राउंड पर किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने संकल्प लेते हुए शपथ ली कि सभी विद्यार्थी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति अपने समाज, परिवार, घर वालों, रिश्तेदारों, माता-पिता एवं भाई बहन को अपने जीवन के महत्वपूर्ण विषय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करेंगे। साथ ही वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कौशिक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन अग्रवाल ने संभाली। कार्यक्रम में प्रो. शालिनी सक्सेना, प्रो. सुलेखा जादौन, प्र...