धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। बीबीएमकेयू में बुधवार को सड़क सुरक्षा व युवा जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में भाषण, निबंध, पेंटिंग, स्लोगन, कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ पुष्पा कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है। इसकी सुरक्षा भी हमारे ही हाथों में है। इसलिए सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करें। डॉ मुकुंद रविदास ने कहा कि आज के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर डॉ मासूफ अहमद समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...