गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत की। यह जागरूकता रथ 31 जनवरी तक आमजनों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगा। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। कहा कि जागरूकता लाने के लिए विविध कार्यक्रम होंगे, ताकि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन सदैव निर्धारित गति में ही चलाना चाहिए। जल्दीबाजी में वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश न करें। मौके पर डीटीओ संतोष कुमार, डीएसपी कौसर अली, मोटरयान निरीक्षक, इरफान अहमद, शुभमलाल सिंह , जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाज़िद हसन, साकेत भारती, अ...