सीतामढ़ी, जनवरी 12 -- शिवहर। जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत रविवार को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल, शिवहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों की मदद के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराना और युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करना था। इस अभियान में जिला प्रशासन, शिवहर के अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, युवाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। मौके पर जिला परिवहन अधिकारी अनुराग कुमार रवि ने बताया कि सड़क दुर्घटना के शुरुआती गोल्डन आवर में रक्त की कमी किसी की जान जाने का कारण नहीं बननी चाहिए। साथ ही कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन करना नहीं है, बल्कि एक-दूसरे की जान बचाना भी है...