पटना, जुलाई 9 -- सड़क सुरक्षा के लिए अब स्कूलों में पाठशाला चलेगी। इसमें बच्चों को लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, लघु फिल्मों के माध्यम से उन्हें बताया जाएगा। यह फिल्में 'जल्दी मत जाओ- आराम से जाओ विषय पर आधारित होगी। पाठशाला के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नेतृत्व में 16 लघु फिल्में तैयार की गई हैं। इन सभी फिल्मों को स्कूलों में बच्चों को दिखाए जाने के लिए स्कूलों को लिंक भेजा जाएगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को पत्र लिखा है। बोर्ड ने स्कूलों में बच्चों को इसे दिखाए जाने को लेकर जरूरी व्यवस्था करने को कहा है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में यह पाठशाला चलेगी। इसका उद्देश्य बच्चों को जीवन के मूल्य, सड़क के नियमों के प्रति संवेदनशीलता ...