बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- सरमेरा के गौसनगर के पास हादसे में तीन युवकों की हुई थी मौत हादसे का कारण जानकर किया जाएगा ठोस उपाय फोटो: सड़क टीम-सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव के पास मंगलवार को घटनास्थल की जांच करती सड़क सुरक्षा परिषद की टीम। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव में पास 10 जून को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी थी। मंगलवार को सड़क सुरक्षा परिषद की टीम ने घटनास्थल की जांच की। टीम में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शकील अशरफ, ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम, एमवीआई राजीव रंजन, एनआईसी के रोलआउट प्रबंधक तनवीर आलम, जेई उदयनारायण व थानाध्यक्ष साकेन्द्र बिंद शामिल थे। टीम के सदस्य हादसे का कारण जानकर इनसे बचने का ठोस उपाय खोजेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले हादसे में तीन युवकों क...